ASANSOLKULTI-BARAKAR

बंगाल में व्यापारियों का शोषण हो रहा : चंद्रशेखर अग्रवाल

बंगाल मिरर, संजीव यादव, बराकर14 अप्रैल। बंगाल में व्यापारियों के साथ अत्याचार हो रहा,, टेक्स और ट्रेड लाइसेंस के नाम पर शोषण नगरनिगम और जीएसटी और एग्रीकल्चर बिभाग द्वारा किया जा रहाहै।उक्त बातें झारखंड स्थित धनबाद नगरनिगम के पूर्व मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल ने अग्रसेन भवन में बराकर चेमबर्स ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारीऔर सदस्यों को सम्बोधित करते हुए कही। श्री अग्रवाल कुल्टी बिधान सभा भाजपा उम्मीदवार डाक्टर अजय पोद्दार के समर्थन में कुल्टी के बिभिन्न इलाके में प्रचार के लिये आये हुए थे।

उन्होंने कहा कि झारखंड सहित अन्य भाजपा शाषित राज्यो में ट्रेड लाइसेंस के लिये 600 रुपये से लेकर अधिक्तम 2500 फीस है जबकि बंगाल में ट्रेड लाइसेन्स कोयला और लोहे के कारोबार करने के लिये एक लाख से अधिक देना पड़ता है। उन्होंने कहा कि घरों में एसी के  परमिशन के साथ सिक्यूरिटी मनी देना पड़ता है जबकि झारखंड कोई परमिशन और न ही सेक्युरिटी की जरूरत हे

  • advt election
  • election advt mj
  • election advt

उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार आते ही ट्रेड लाइसेंस की फीस में कटौती किया जाएगाऔऱ इन्स्पेक्टर राज्य खत्म किया जाएगा । कार्यक्रम का संचालन बराकर चेम्बर्स ऑफ कॉमर्स केअध्यक्ष शिब कुमार अग्रवाल ने किया सचिव किशन दुधानी ने समापन भाषण दिया इसके पूर्व चंद्रशेखर अग्रवाल को तथा हनुमान केजरीवाल ने डॉक्टर अजय पोदार बूके देकर सम्मनित किये इस।अवसर पर चिरकुंडा नगरपरिषद के उपाध्यक्ष जयप्रकाश सिंह, पवन अग्रवाल, बालमुकुंद अग्रवाल, सुनील भालोटिया, सीता बरनवालसहित अन्य लोग।उपस्थित थे

Leave a Reply