ASANSOL

NEET PG परीक्षा 2021 के एडमिट कार्ड जारी, जानें कब होगी परीक्षा

बंगाल मिरर, विशेष संवाददाता :नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन ने NEET PG परीक्षा 2021 के एडमिट कार्ड आज जारी कर दिए हैं। बोर्ड ने इस संबंध में एक नोटिफिकेशन जारी किया है। नीट पीजी-2021 का एडमिट कार्ड पहले 12 अप्रैल को जारी होना था, लेकिन कुछ तकनीकी समस्याओं के चलते ऐसा नहीं हो सका था। ऐसे में जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया था, वो आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। आधिकारिक घोषणा के मुताबिक नीट पीजी परीक्षा 18 अप्रैल 2021 को दोपहर 2 बजे से साढ़े 5 बजे तक देशभर के विभिन्न केंद्रों में आयोजित की जाएगी, जिसके नतीजे 31 मई तक जारी किये जाएंगे। यह परीक्षा कंप्यूटर आधारित होगी।

पूरा विवरण यहां पढ़ें…
https://nbe.edu.in/

NEET PG परीक्षा 2021 के एडमिट कार्ड ऐसे डाउनलोड करें

1) सबसे पहले एनबीई की वेबसाइट nbe.edu.in पर जाइये
2) अब होम पेज पर जाकर NEET PG 2021 टैब पर क्लिक करें
3) इसके बाद Download Admit cards for NEET PG 2021 टैब पर क्लिक करें
4) अब अपने आईडी और पासवर्ड की मदद से लॉग-इन करें
5) आखिर में एडमिट कार्ड स्क्रीन पर खुल जाएगा और आप उसका प्रिंट ले सकते हैं।

https://cdn3.digialm.com/EForms/configuredHtml/1815/68635/Index.html

NEET PG परीक्षा से सम्बंधित महत्वपूर्ण बातें

नीट पीजी में 300 बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे। यह परीक्षा देशभर के 162 शहरों में आयोजित की जाएगी। जानकारी के लिए बता दें, यह परीक्षा मास्टर ऑफ सर्जरी, डॉक्टर ऑफ मेडिसिन और अन्य पीजी डिप्लोमा प्रोग्राम्स के लिए आयोजित की जाती हैं। इसके तहत 10,821 मास्टर ऑफ सर्जरी, 19,953 डॉक्टर ऑफ मेडिसिन और 1,979 पीजी डिप्लोमा सीट के लिए 6,102 सरकारी और प्राइवेट, डीम्ड और केंद्रीय यूनिवर्सिटी में एडमिशन दिया जाता है। इस परीक्षा में केवल वही अभ्यर्थी भाग ले सकते हैं, जिनके पास एमबीबीएस की डिग्री या मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया से मान्यता प्राप्त प्रोविजनल एमबीबीएस पास सर्टिफिकेट है।

http://dhunt.in/e1vbI?s=a&uu=0xbd3ba1c52dbb45d1&ss=wsp

Leave a Reply