मोदी हटाओ, खदान बचाओ का नारा गूंजा सालानपुर में
बंगाल मिरर, रिक्की बाल्मीकि, सालानपुर : श्रमिक संगठन केकेएससी एंव एचएमएस के बैनर तले शुक्रवार बनजेमिहरी कोलियारी हाजरीघर के सामने एक सभा का आयोजन किया गया जहाँ कोयला खदान को बचाने के लिये तृणमूल कांग्रेस को वोट देने की अपील की गई । सभा मे मोदी हटाओ कोयला खदान बचाओ एंव तृणमूल कांग्रेस को लाओ कोयला खदान बचाओ के नारे के साथ गूंजती रही । सभी श्रमिकों ने एक जुट हो कर अपने हित रक्षा एंव कोयला खदान को बचाने के लिए तृणमूल कांग्रेस को समर्थन का का निर्णय लिया ।




श्रमिक संगठन केकेएससी के सालानपुर क्षेत्रीय सचिव डि बबलू ने बताया कि सभी श्रमिक ने निर्णय लिया है कि भाजपा के अत्याचार से बचाव के लिए तृणमूल कांग्रेस को भारी मतो से बिजयी बनाना है , बाराबनी के विधायक सह तृणमूल कांग्रेस प्रार्थी बिधान उपाध्याय के समर्थन में आज यह सभा की गई थी । कोयला श्रमिको का वोट उन्हें ही मिलेगा । सभा मे हिन्दी प्रोकोष्ठ के सालानपुर ब्लॉक अध्यक्ष एस बी पांडेय , केकेएससी यूनिट सचिव धनंजय सिंह , एचएमएस श्रमिक संगठन सालानपुर सचिव अशीम नाग, मन्नू सिद्दीकी, डब्लू पांडेय, भरत गिरी एंव सभी श्रमिक उपस्थित रहें।