BARABANI-SALANPUR-CHITTARANJAN

निर्दलीय प्रत्याशी पवन नोनिया ने भाजपा प्रार्थी पर साधा निशाना

बंगाल मिरर, रिक्की बाल्मीकि, बाराबनी : बाराबनी विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी पवन नोनिया एंव भाजपा किसान मोर्चा के सालानपुर ब्लॉक के पूर्व  महासचिव ने कहा कि उन्होंने भाजपा पार्टी को सिर्फ  गलत उम्मीदवार के लिए छोड़ दिया है । उन्होंने ने कहा कि पिछले सात वर्षों से भाजपा से जुड़ा था , आज मेरे भाजपा से अलग होने का एकमात्र कारण भाजपा के उम्मीदवार है ,

उन्होंने भाजपा प्रार्थी पर कई गंभीर आरोप भी लगाये कहा कि मेरी लड़ाई किसी भी राजनीतिक पार्टी से नहीं है, मेरी लड़ाई केवल अरिजीत रॉय से है ,  भाजपा का किसान मोर्चा से सालानपुर ब्लॉक का महासचिव था , भाजपा के गुटबाजी ही भाजपा का अंत है , मेरा बाराबनी की जनता से अनुरोध है कि भाजपा को हराने के लिए मुझे वोट करे । इस दौरान प्रशांत बारिक, दिलीप पुंज और कई अन्य लोग थे। इस संबंध में अरिजीत का पक्ष नहीं मिला है ।

Leave a Reply