BMS ने स्टील प्लांटो में दिया हड़ताल का नोटिस
बंगाल मिरर, एस सिंह, बर्नपुर : इस्पात महासंघ BMS के निर्देशानुसार आज SAIL और rinl के सभी प्लांटो मे 3 को स्ट्राइक का नोटिस सेल चेयरमैन, CEO, को दिया गया और उसकी प्रति CLC(सेंट्रल ), RLC(सेंट्रल ), पुलिस कमिशनर आसनसोल, कार्यापालक निर्देश सेल दिल्ली, को दिया गया




पत्र देने गए भारतीय मजदूर संघ के नेताओं ने कहा कि कोविद को देखते हुए संख्या को नियंत्रित कर के कुछ लोगो ही जा कर सभी अधिकारियो से मिले और उनको पत्र दिया गया और उनसे रिसीविंग लिया गया
ज्ञात हो की मार्च 31 को वेज रिवीज़न के लिए दिल्ली मे पांचो यूनियन की बैठक बुलाई गयी थी जिसमे सभी यूनियन ने एकजुट होकर वेज रिवीज़न जल्द करने के लिए कहा लेकिन प्रबंधन हमेशा सभी मीटिंग मे एक नया प्रॉपगेंडा लाकर जानबूझकर रोकने का प्रयास कर रहा है

बैठक मे तीन यूनियन BMS, INTUC, HMS, एक साथ एक मुद्दा को प्रबंधन के सामने रखे जिसमे वेज रिवीज़न की अवधी 10 साल के साथ MGB 15% PERKS -35% और पेंशन का कंट्रीब्यूशन 9% की मांग कही गई थी वही CITU, और AITUC पांच वर्ष के लिए अड़े हुए है
BMS ने प्रयास किया था की सभी NJCS के यूनियन को एक प्लेटफार्म मे आकर आपसी द्वन्द को भुलाकर एक साथ कर्मचारियों के लिए आ कर प्रबंधक के इस अड़ियल रवैया के लिए एक साथ आंदोलन करें और एक ही दिन एक ही समय एक साथ सभी सेल और RINL मे हड़ताल कीया गए लेकिन एक कॉमन एजेंडा नहीं मिलने की वजह से सभी ने स्वतंत्र रूप से आंदोलन करने पे ज्यादा ज़ोर दिया
फिर भी 15 तारीख को RSP मे BMS से सभी यूनियन को बुलाया और कहा की अगर 16 अप्रैल के शाम तक भी रेड्डी साहब और तपन सेन जी की सहमति बनती है तो फिर भी BMS हड़ताल से साथ करने और अपने पहले से तय किया गए तारीख पे विचार कर कर्मचारियों के हित के लिए एक साथ एक समय पे एक ही दिन हड़ताल करेगा जो की प्रभावी होगा
लेकिन कोई सठीक जवाब नहीं मिलने की वजह से आज बर्णपुर तथा सभी सेल के प्लांट मे हड़ताल का नोटिस दिया गया
BMS से यह निर्णय लिया है की प्लांट मे सभी डिपार्टमेंट मे जा जा कर सभी कर्मचारियों से हड़ताल को सफल बनाने के लिए आने का आग्रह करेंगी और हड़ताल को सफल बनाएंगी
और प्रबंधक को ये भी बताना चाहती है की अगर इससे भी प्रबंधन का होस ठिकाने नहीं आता है तो BMS अनिश्चित काल के लिए हड़ताल की घोषणा कर सकती है
ज्ञात हो की प्रबंधन से BMS के और साथ मे प्लांट मे अलग अलग जगहों पे विरोध करने और टूल डाउन करने को देखते हुए आनन फानन से 23 अप्रेल का तारीख तय किया है अगली बैठक के लिए लेकिन ये केवल एक लॉलीपॉप है
केवल आंदोलन को भटकाने का प्रयास मात्र है और कुछ नहीं वही BMS के आंदोलन को कमज़ोर करने के लिए प्रबंधन के चाटुकार इसको सपोर्ट नहीं करने के लिए सोशल मीडिया मे एक्टिव किया है
लेकिन ये प्रबंधन का कोई भी चाल कामयाब नहीं होगा और BMS पूरी ताकत से हड़ताल करेंगा सभी कर्मचारी अपने हक़ के लिए BMS के इस आंदोलन का समर्थन करेंगे