माफिया और दंगाबाज मंच पर मोदी के साथ थे: दासू
बंगाल मिरर, आसनसोल: तृणमूल कांग्रेस प्रदेश सचिव भी शिवदासन दासु ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जवाबी हमला बोला है उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री माफिया राज की बात करते हैं जबकि उनके साथ मंच पर ही माफिया मौजूद थे वहीं वह जिस दंगे की बात कर रहे हैं वह दंगा कराने वाला भी उनके साथ ही मंच पर था।
उन्होंने आरोप लगाया कि वह लोग बाहर से आकर यहां कोरोना फैलाने का काम कर रहे हैं उनके पास कोई मुद्दा नहीं है। इसलिए दीदी के खिलाफ गलतबयानी कर रहे हैं इसका जवाब बंगाल की जनता देगी और बाहर से हिंदी भाषा नेता लाकर वह दीदी पर हमला करें । जितना वह हिंदीभाषी नेता लाकर हमला करेंगे उतना ही बंगाल में दीदी मजबूत होगी। इसे लेकर फिलहाल भाजपा की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।