ASANSOLधर्म-अध्यात्म

Ram Navami पर कोरोना संकट नहीं निकलेगी शोभायात्रा

बंगाल मिरर, आसनसोल (Asansol News) : कोरोना संकट का असर दोबारा रामनवमी (Ram Navami) उत्सव पर भी पड़ रहा है । विश्व हिंदू परिषद (VHP) ने रामनवमी के उपलक्ष्य में शिल्पांचाल के विभिन्न हिस्सों में निकलने वाली शोभायात्रा व रैली को इस वर्ष भी स्थगित करने की घोषणा की है। हालांकि रामनवमी के उपलक्ष्य में विभिन्न स्थानों पर भगवान श्री राम की पूजा अर्चना की जाएगी। वही वातावरण की शुद्धि के लिए सभी जगहों पर हवन यज्ञ किया जाएगा। गौरक्षा के प्रांतीय प्रमुख ओम नारायण प्रसाद विहिप के आसनसोल जिला कमेटी की बैठक में यह निर्णय लिया गया। 

इस अवसर पर विहिप की ओर से संतोष भगत, नंदलाल प्रसाद, त्रिपुरारी गुप्ता, बरुण साव, मनोज सिंह, श्रीकांत प्रसाद, जय प्रकाश टाकुर, सूरज दास, वीरेंद्र यादव, कन्हैया झा, धीरज बरनवाल आदि मौजूद थे।बैठक के बाद  एन एस रोड मलिया बागान में विहिप के गौरक्षा के प्रांतीय प्रमुख ओम नारायण प्रसाद ने कहा कि कोरोना वायरस का प्रकोप जिस तरह फिर से फैल रहा है । इस परिस्थिति में प्रांतीय एवं केंद्रीय नेतृत्व के निर्देश के बाद रामनवमी के उपलक्ष्य में आसनसोल, रानीगंज, जामुड़या और कुल्टी में निकलने वाली शोभायात्रा व रैली को स्थगित किया जा रहा है।

यह आयोजन 21 से 23 अप्रैल तक होना था । 22 को बाइक रैली तथा 23 को शोभायात्रा का आयोजन होने वाला था। विभिन्न स्थानों पर इस बार भी यह नहीं हो पाएगा। उन्होंने कहा कि रामनवमी के उपलक्ष्य में सभी जगहों पर प्रतिवर्ष की तरह पूजा का आयोजन किया जाएगा। आसनसोल और कुल्टी में लगभग 50 समितियां हैं । जहां पूजा का आयोजन होगा। इसके अलावा रानीगंज, जामुड़िया में भी पूजा का आयोजन होगा । वातावरण शुद्धि के लिए हवन भी होगा। इस दौरान ख्याल रखा जाएगा कि वहां लोगों की ज्यादा भीड़ इकट्ठी न हो, उसी तरह से इंतजाम किए जाएंगे ।इस अवस

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *