Breaking : फिर बदला ममता का कार्यक्रम
बंगाल मिरर, आसनसोल : तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) का कार्यक्रम फिर बदल गया है। अब आसनसोल उत्तर विधानसभा में उनकी सभा एक दिन पहले ही होगी। पहले वह 23 अप्रैल को आसनसोल में सभा करनेवाली थी। लेकिन अब यह सभा 22 अप्रैल को ही होगी। यानि कि कल दोपहर ढाई बजे उनकी सभा आसनसोल के सेनरेले स्टेडियम में होगी।
बाकी बर्नपुर, जामुड़िया एवं दुर्गापुर में उनकी सभा यथावत 23 अप्रैल को ही होगी। ममता बनर्जी मालदा से सीधे आसनसोल आयेंगी। यहां सभा करने के बाद दुर्गापुर जायेंगे, जहां रात्रि विश्राम करेंगी।प्रदेश टीएमसी सचिव वी. शिवदासन दासू ने कहा कि उन्हें सिर्फ आसनसोल उत्तर के कार्यक्रम के बदलाव में सूचना मिली है।