सुब्रत दत्ता का निधन, शिल्पांचल में शोक की लहर
बंगाल मिरर, आसनसोल : शिल्पांचल के होटल व्यवसायी विशिष्ट समाजसेवी, फेडरेशन आफ साउथ बंगाल चैंबर्स आफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज के महासचिव सह आसनसोल चैंबर आफ कामर्स के सलाहकार सुब्रत दत्ता Subrata Datta का निधन शुक्रवार को हो गया। उनके निधन की खबर से शिल्पांचल में शोक की लहर दौड़ गयी।
पारिवारिक सूत्रों ने बताया कि शुक्रवार की सुबह वह इलाज के लिए चिकित्सक के पास जानेवाले थे। उसके पहले ही हृदयाघात से उनकी मौत हो गई। वह पिछले काफी समय से बीमार थे। कुछ माह पहले ही उनके पिता का निधन हुआ था। वह अपने पीछे पत्नी एवं दो पुत्री छोड़ गये हैं। वह काफी मिलनसार व्यक्ति थे। वह विभिन्न संगठनों से जुड़े थे।
उनके निधन पर टीएमसी नेता मलय घटक, वी. शिवदासन दासू, अभिजीत घटक, गुरुदास चटर्जी भाजपा नेता जितेन्द्र तिवारी, कृष्णेंदु मुखर्जी, fosbecci के अध्यक्ष सुभाष अग्रवाल , आरपी खेतान, क्रेडाई के बिनोद गुप्ता, कोलफील्ड टिंबर एसोसिएशन के संजय तिवारी, आसनसोल चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष नरेश अग्रवाल सचिव शंभूनाथ झा वरिष्ठ उपाध्यक्ष ओम बगड़िया, मुकेश तोदी, श्रवण अग्रवाल, सतपाल सिंह कीर पिंकी, मनोज साहा पश्चिम बर्दवान डिस्ट्रिक्ट चेंबर के जगदीश बागड़ी, वीके ढल्ल जमुरिया चेंबर के महासचिव अजय खेतान महावीर स्थान के अरुण शर्मा, मारवाड़ी युवा मंच के सुदीप अग्रवाल, आनंद पारीक, रानीगंज चेंबर के पूर्व अध्यक्ष संदीप भालोतिया, सिख वेलफेयर सोसाइटी के सुरजीत सिंह मक्कड़, बाजार कमेटी के पिन्टू गुप्ता आदि ने गहरा शोक व्यक्त किया। होटल आर्य पैलेस की मालकिन सुधा देवी ने कहा कि सुब्रत दा अब हमारे बीच नहीं रहे यह मुझे विश्वास ही नहीं हो रहा है वह हम होटल मालिकों के लिए एक अभिभावक की तरह थे किसी भी तरह की परेशानी होने पर वह तुरंत मदद के लिए तैयार रहते थे उनके निधन पर हम सब काफी मर्माहत है