चुनाव आयोग ने 13 उम्मीदवारों के खिलाफ दर्ज कराई FIR, 33 को कारण बताओ नोटिस
बंगाल मिरर, राज्य ब्यूरो, कोलकाता। पश्चिम बंगाल में हो रहे चुनाव के दौरान इस बार आयोग ने कोविड-19 प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने के मामले में 13 उम्मीदवारों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया है। इसके साथ ही 33 नेताओं को कारण बताओ नोटिस दिया गया है।
प्रारंभिक रिपोर्ट मिलने के बाद प्राथमिकी दर्ज की गई है। इसके अलावा जिन 33 नेताओं के खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है
readl also बंगाल में कोरोना ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, 24 घंटे में 14 हजार से अधिक पॉजिटिव, जिले में 768
उनके खिलाफ भी महामारी रोकथाम से बचाव संबंधी प्रोटोकॉल का पालन नहीं करने के आरोप है। इसमें मालदा जिले के आठ उम्मीदवार भी शामिल हैं। दरअसल एक दिन पहले ही कलकत्ता उच्च न्यायालय ने चुनाव आयोग को फटकार लगाते हुए कहा था कि पूर्व चुनाव आयुक्त टीएन सेशन द्वारा किए गए कार्यों का एक फ़ीसदी वर्तमान आयोग नहीं कर पा रहा है। सारे अधिकार रखते हुए भी इस्तेमाल नहीं हो रहे हैं। उसके बाद ही आयोग कोविड-19 प्रोटोकॉल के पालन को लेकर प्रतिबद्ध दिख रहा है। गौर हो कि बंगाल में चुनाव आयोग ने बड़ी सभाओं पर प्रतिबंध लगा दिया है और बड़े नेताओं को वर्चुअल जरिए से जनसभा करने को कहा गया है।
read also जिले के आधे से अधिक बूथ संवेदनशील, केंद्रीय बल रहेंगे तैनात सभी बूथों पर