व्यवसायी व समाजसेवी जकरिया खान का निधन
बंगाल मिरर, आसनसोल : आसनसोल के समाजसेवी एवं व्यवसायी जकरिया खान (Zakaria Khan) का निधन शनिवार की रात इलाज के दौरान हो गया। वह बीते कुछ दिनों से अस्वस्थ थे। जकरिया खान आसनसोल चैंबर आफ कामर्स के सदस्य थे, वह आसनसोल कोर्ट के अधिवक्ता भी रह चुके थे। उनके निधन से शिल्पांचल के विभिन्न वर्ग के लोगों ने शोक व्यक्त किया।
उनके निधन पर टीएमसी नेता मलय घटक, वी. शिवदासन दासू, अभिजीत घटक, कोलफील्ड टिंबर एसोसिएशन के संजय तिवारी, आसनसोल चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष नरेश अग्रवाल सचिव शंभूनाथ झा वरिष्ठ उपाध्यक्ष ओम बगड़िया, मुकेश तोदी, सतपाल सिंह कीर पिंकी, पश्चिम बर्दवान डिस्ट्रिक्ट चेंबर के जगदीश बागड़ी, वीके ढल्ल फिरोज खान FK , डा. जिशान इलाहीआदि ने गहरा शोक व्यक्त किया।