ASANSOLCOVID 19RANIGANJ-JAMURIAWest Bengal

साउथ थाना, पंजाबी मोड़ फांड़ी में पुलिस अधिकारी पॉजिटिव

बंगाल मिरर,बाप्पा बनर्जी, आसनसोल ः बीते 24 घंटे के दौरान आसनसोल एवं रानीगंज में दो कोरोना योद्धा कोरोना की चपेट में आ गये। आसनसोल दक्षिण थाना के पुलिस अधिकारी अरुणाभ भट्टाचार्य स्वस्थ होकर लौटे नहीं थे कि थाने में एक और सब इंस्पेक्टर को कोरोना ने अपने चपेट मे ंले लिया। वहीं बुधवार को रानीगंज के पंजाबी मोड़(आमरासोता) फांड़ी में एक एएसआई कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं। अब तक आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट में लगभग 40 पुलिस अधिकारी एवं कर्मी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। हालांकि इसमें से अधिसंख्य कोरोना को मात देकर लौट आये हैं।

Leave a Reply