Breaking : आसनसोल में चुनाव अधिकारी की मौत






बंगाल मिरर, आसनसोल : आसनसोल उत्तर थानान्तर्गत आसनसोल इंजीनियरिंग कालेज में डीसीआरसी में मतदान ड्यूटी की तैयारियों के दौरान महिला मतदान अधिकारी की बीमार होने के बाद मौत हो गई। इस घटना से मतदान कर्मियों में आतंक फैल गया।








बताया जाता है कि डीसीआरसी से इवीएम एवं मतदान सामग्री वितरण का काम चल रहा था। तभी एक महिला चुनाव अधिकारी अचानक बेहोश होकर गिर गयी। जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया। जहां उसकी मौत हो गई। मतदान कर्मियों ने यहां कोरोना नियमों का पालन न करने का आरोप भी लगाया। डीएम ने घटना पर दुख जताते हुए कहा कि मृतका के आश्रित को जो भी कानून मदद मिलनी चाहिए उसकी व्यवस्था की जायेगी। डीएम ने कहा कि बाराबनी के काउंटर पर असीमा मुखर्जी अचानक बीमार हो गई। सूचना पाकर मेडिकल टीम आई और उसे जिला अस्पताल ले गई। अस्पताल में उसे मृत घोषित किया गया।

