आमने-सामने हुए मलय-कृष्णेन्दु, एक दूसरे पर लगाए आरोप- प्रत्यारोप
बंगाल मिरर, आसनसोल : आसनसोल उत्तर विधानसभा क्षेत्र के तृणमूल उम्मीदवार मलय घटक और भाजपा के उम्मीदवार कृष्णेंदु मुखर्जी सोमवार को चेलीडान्गा के करनानी स्कूल बूथ पर आमने-सामने हुए। लेकिन दोनों ने एक दूसरे से बात तक नहीं की एक दूसरे की और देखा भी नहीं। हालांकि दोनों ने एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाए।




मलय घटक ने यहां बूथ पर मतदान करने के बाद कहा कि भाजपा उम्मीदवार ने यहां आकर उनके पोलिंग एजेंट को धमकाया वही कृष्णेंदु मुखर्जी का कहना है कि इस बूथ पर आज तक कोई भी विरोधी अपना एजेंट नहीं दे पाया था उन्होंने एक महिला एजेंट दिया है जिसे धमकाया जा रहा है।

भाजपा उम्मीदवार कृष्णेंदु मुखर्जी को आसनसोल गर्ल्स कॉलेज बूथ के बूथ संख्या 50 पर अपना वोट डालने के लिए ईवीएम मशीन में गड़बरी के लिए एक घंटे तक इंतजार करना पड़ा। ईवीएम ठीक होने के बाद उम्मीदवार ने अपना वोट डाले।