चुनाव आयोग ने टीएमसी नेता अनुब्रत मंडल को किया नजरबंद
बंगाल मिरर, एस सिंह,बीरभूम : राज्य में आखिरी दौर के आठवें चरण के मतदान से ठीक पहले बीरभूम जिला तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष अनुब्रत मंडल anubrata mondal को चुनाव आयोग के तरफ से नजरबंद कर दिया गया है। बीरभूम जिले में 29 अप्रैल को मतदान होना है और वहां चुनाव प्रचार की समय सीमा भी समाप्त हो चुकी है। चुनाव आयोग के तरफ से बताया गया कि मंगलवार शाम 5:00 बजे से लेकर 30 अप्रैल सुबह 7:00 बजे तक बीरभूम जिले के कद्दावर तृणमूल कांग्रेस नेता अनुब्रत मंडल को नजरबंद रखा जाएगा।
नजरबंदी के दौरान उन पर चुनाव आयोग की कड़ी नजर रहेगी। इससे पहले भी कई बार देखा गया है कि चुनाव से ठीक पहले अनुब्रत मंडल को नजरबंद किया जा चुका है। परंतु इस बार अनुब्रत मंडल anubrata mondal ने चुनाव आयोग के इस फैसले के खिलाफ कानूनी मदद लेने का मन बनाया है और ऐसा माना जा रहा है कि वे नजरबंदी के खिलाफ कोलकाता हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटा सकते हैं।