Exit Polls : अधिकांश सर्वे में खेला होबे बंगाल में फिर ममता राज, इंडिया टीवी के सर्वे में भाजपा की सरकार, जिले में दिखा रहे टीएमसी की 2 सीट
बंगाल मिरर, आसनसोल: Exit Polls : इंडिया टीवी के सर्वे में भाजपा की सरकार, अन्य सभी में खेला होबे, जिले में दिखा रहे टीएमसी की 2 सीट। पश्चिम बंगाल में अंतिम चरण का चुनाव संपन्न होने के बाद विभिन्न खबरिया चैनल एवं संस्थाओं द्वारा कराए गए सर्वे के आधार पर एग्जिट पोल दिखलाया जा रहा है।
अधिकांश एग्जिट पोल EXIT POLLS में दिखाया जा रहा है कि बंगाल में ममता सरकार की वापसी हो रही है। सिर्फ एकमात्र इंडिया टीवी का ही एग्जिट पोल है जिसमें दिख रहा है कि बंगाल में भाजपा की सरकार बनने जा रही है और इंडिया टीवी के सर्वे में पश्चिम बर्दवान जिले में तृणमूल को सिर्फ 2 सीटें ही दिखाई जा रही हैं