सीएम की सुरक्षा में तैनात आईपीएस ज्ञानवंत सिंह से कोयला तस्करी मामले में करीब ढाई घंटे हुई पूछताछ
सीबीआई ने किया था तलब
बंगाल मिरर, एस सिंह(क्राइम रिपोर्टर): पश्चिम बंगाल में चुनाव बीतने के बाद सीबीआई ने कोयला तस्करी के मामले में जांच तेज करते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की सुरक्षा में तैनात आईपीएस अधिकारी ज्ञानवंत सिंह से मंगलवार को ढाई घंटे तक पूछताछ की है। पिछले सप्ताह ही जांच एजेंसी ने उन्हें समन भेजा था और मंगलवार को निजाम पैलेस स्थित कार्यालय में हाजिर होने को कहा था। उसी के मुताबिक सुबह करीब 6:30 बजे ज्ञानवंत जांच एजेंसी के दफ्तर में जा पहुंचे थे।
उन्होंने पूछताछ में शामिल होने वाले अधिकारियों को बताया कि आज सारा दिन उन्हें मुख्यमंत्री की सुरक्षा में तैनात होना है इसलिए उन्हें जल्द छोड़ दिया जाना चाहिए। चूकि केंद्रीय एजेंसी ने गवाह के तौर पर उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया था इसलिए ढाई घंटे की पूछताछ के बाद करीब नौ बजे छोड़ दिया गया। सिंह इसके पहले राज्य में कानून व्यवस्था के एडीजी थे लेकिन तृणमूल कांग्रेस के पक्ष में काम करने की वजह से उन्हें चुनाव आयोग ने पद से हटा दिया था। इसके बाद उन्हें मुख्यमंत्री की सुरक्षा में लगाया गया था।
सूत्रों ने बताया है कि ज्ञानवंत सिंह के पहुंचने से पहले सीबीआई की टीम ने सवालों की सूची तैयार की थी जिस बारे में उनसे जवाब लिया गया है। हालांकि उन्होंने पूछताछ में बहुत अधिक सहयोग नहीं किया है और उन्हें दोबारा तलब किया जा सकता है। उल्लेखनीय है कि कोयला तस्करी मामले में गिरफ्तार किए गए संदिग्धों से पूछताछ में ज्ञानवंत सिंह के बारे में जानकारी मिली है।