आसनसोल रेलमंडल में लोकल ट्रेनों पर कोई असर नहीं
बंगाल मिरर, आसनसोल : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा 14 दिनों तक लोकल उपनगरीय ट्रेन सेवाओं को 14 दिनों को बंद रखने की घोषणा की गई थी। जिसके बाद मुख्य सचिव ने शाम में निर्देश भी जारी कर दिया। लेकिन इस निर्देश के कारण गैर उपनगरीय सेवाओं पर कोई असर नहीं पड़ा है। आसनसोल रेल मंडल में लोकल ट्रेनों का परिचालन पहले की तरह की हो रहा है।




रेल मंडल के पीआरओ गौतम सरकार ने कहा कि गैर उपनगरीय 12 जोड़ी ट्रेनों का परिचालन रेलमंडल में होता है। चार पहले से ही बंद है तकनीकी कारणों से, आठ जोड़ी का परिचालन हो रहा है। लोकल ट्रेनों को बंद करने का कोई निर्देश अभी तक नहीं मिला है।
जामुड़िया, रानीगंज में सेफ होम, कोरोना से बचाव पर जोर : अमरनाथ