ASANSOLLatestWest Bengal

पश्चिम बर्दवान के डीएम बने विभु गोयल, राज्य में छह IAS का तबादला

बंगाल मिरर, एस सिंह: पश्चिम बर्दवान के डीएम बने विभु गोयल राज्य में जिलाशासकों समेत 6 IAS का तबादला। ममता बनर्जी ने तीसरी बार मुख्यमंत्री बनने के साथ ही प्रशासनिक स्तर पर फेरबदल शुरू कर दिया है पुलिस अधिकारियों के ताबड़तोड़ तबादले के बाद अब प्रशासनिक स्तर पर तबादले किए जा रहे हैं।

गुरुवार की देर शाम राज्य के कई जिला शासकों का तबादला किया गया पश्चिम बर्दवान के नए जिला शासक विभु गोयल बनाए गए हैं। वही अनुराग श्रीवास्तव को वेस्ट बंगाल मिनरल ट्रेडिंग डेवलपमेंट कॉरपोरेशन का एमडी नियुक्त किया गया है। इसके साथ ही उन्हें उद्योग एवं वाणिज्य विभाग के अतिरिक्त सचिव का दायित्व दिया गया है ।

शशांक सेठी को नदिया जिला का डीएम नियुक्त किया गया है वहीं इस पूनमबालम को दार्जिलिंग का डीएम बनाया गया है।

देखें अधिकारियों की सूची

Leave a Reply