ASANSOL

Breaking : आसनसोल में तृणमूल ब्लॉक अध्यक्ष पर हमला, शिकायत

बंगाल मिरर, आसनसोल: आसनसोल में तृणमूल ब्लॉक अध्यक्ष पर हमला, शिकायत। चुनाव परिणाम के बाद राज्य के विभिन्न हिस्सों में राजनीतिक हिंसा की घटनाएं सामने आ रही हैं। गुरुवार की देर शाम आसनसोल दक्षिण थाना अंतर्गत आसनसोल स्टेशन के निकट तृणमूल कांग्रेस के आसनसोल नॉर्थ ब्लॉक 2 अध्यक्ष उत्पल सिन्हा पर अज्ञात लोगों द्वारा हमला करने का आरोप लगा है ।

घटना के बाद गले पर निशान दिखाते हुए उत्पल सिन्हा

उन्होंने आसनसोल दक्षिण थाना में इसकी शिकायत दर्ज कराई है। सूत्रों ने बताया कि गुरुवार की देर शाम उत्पल सिन्हा आसनसोल स्टेशन की ओर से अपने घर की ओर जा रहे थे। तभी रेलवे टनल के ठीक पहले उन पर किसी ने हमला किया। उनका कहना है कि किसी ने उनके गले में रस्सी डालकर उन्हें मारने की कोशिश की । वह किसी तरह से वहां से बच बचाकर भाग निकले और जाकर पुलिस को जानकारी दी।

जिसके बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है

Leave a Reply