डूरांड कालोनी योगी बाबा मंदिर से मूर्ति चोरी
बंगाल मिरर, कुमार पप्पू, आसनसोल : अज्ञात अपराधियों ने आसनसोल दक्षिण थाना अंतर्गत डूराण्ड कॉलोनी स्थित योगी बाबा मंदिर से गुरुवार की रात योगी बाबा की मूर्ति चुरा ली। इसे लेकर इलाके में सनसनी फैल गयी। घटना को लेकर श्रद्धालुओं में आक्रोश है। मंदिर के पुजारी पंडित ललित गिरी ने बताया कि मंदिर परिसर में वह और उनके पुत्र सोए हुए थे। किसी ने रात में योगी बाबा की मूर्ति चोरी कर फरार हो गया।
सुबह देखा गया कि योगी बाबा का मूर्ति नहीं है। चोर सिर्फ मूर्ति ही चोरी किया। उनका चांदी का मुकुट सहित अन्य सामान छोड़ दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि कोई जानकार व्यक्ति ही ऐसा किया है। वहीं उन्होंने बताया कि 30 वर्ष पहले उनके पिता साढ़े सात हजार रुपये में योगी बाबा की मूर्ति खरीद कर स्थापित की थी। वर्तमान समय में मूर्ति की कीमत लगभग लाख रुपये होगी।
आसनसोल दक्षिण थाना में सूचना देने के बाद मौके पर पुलिस पहुंच कर मामले की जानकारी लेकर चली गयी। थाना में एक लिखित शिकायत की गई गया। इस घटना को लेकर इलाके में चर्चा का विषय बन गया है।