रविवार से आसनसोल-बर्द्धमान, अंडाल-साईंथिया-अंडाल MEMU सेवा बंद
बंगाल मिरर, आसनसोल: आसनसोल-बर्द्धमान और अंडाल-साईंथिया सेक्शनों पर पैसेंजर ट्रेन सेवाओं का निलंबनसक्षम प्राधिकारी के निदेशानुसार आसनसोल-बर्द्धमान-आसनसोल के बीच चलने वाली मेमू पैसेंजर ट्रेन सेवाओं तथा अंडाल-साईंथिया-अंडाल के बीच चलने वाली मेमू पैसेंजर सेवाओं को 09.05.2021 (रविवार) के प्रभाव से अगले आदेश जारी होने तक निलंबित करने का निर्णय लिया गया है।



जबकि अन्य कोचिंग ट्रेनें/गश्ती (पैट्रोल) स्पेशल/पार्सल ट्रेनें और मालगाड़ी (फ्रेट ट्रेनें) अपनी निर्धारित समय-सारणी (शेड्यूल) के अनुसार चलेंगी।