बंगाल मिरर, आसनसोल (Asansol News Today): तीसरी बार मंत्री बनने के बाद मलय घटक (Moloy Ghatak) आसनसोल पहुंचे, तो स्वागत समारोह की झड़ी लग गई। कालीपहाड़ी मोड़ से लेकर बीएनआर मोड़ तक जगह-जगह कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया। जीटी रोड सुभाष सिनेमा स्थित 5 नम्बर पार्किंग के पास तृणमूल युवा कांग्रेस और आसनसोल बाजार कमेटी की ओर से मंगलवार मलय घटक (Moloy Ghatak) के कोलकाता से मंत्री बनने के बाद आसनसोल लौटते समय उनका भव्य स्वागत किया गया।

युवा तृणमूल कांग्रेस के जिला सचिव पिंटू गुप्ता ने मंत्री मलय घटक को गुलदस्ता देकर और उत्तरीय पहनाकर सम्मानित किया। मलय घटक ने सभी को धन्यवाद दिया। इस मौके पर अमित छाबड़ा, आकाश सिंह, दिनेश कुमार, दीपक कुमार, मनोज शर्मा, मोहम्मद नदीम, मोहम्मद जुबेर आलम सहित सैकड़ो समर्थक उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *