ASANSOLLatestNewsPoliticsराजनीति

रेलपार में 2 करोड़ से बनेंगे OHR

BJP हिन्दुओं की ठेकेदार नहीं ः जितेन्द्र

बंगाल मिरर, आसनसोलः रेलपार में 2 करोड़ से बनेंगे OHR। आसनसोल उत्तर विधानसभा के रेलपार इलाके चार वार्डों में पानी की समस्या के समाधान के लिए आसनसोल नगरनिगम द्वारा 2 करोड़ रुपये खर्च कर ओवरहेड टंकी तैयार की जायेगी। टंकी निर्माण के लिए नगरनिगम के प्रशासक बोर्ड चेयरपर्सन जितेन्द्र तिवारी ने जमीन का निरीक्षण किया।

2 करोड़ से बनेंगे OHR

उन्होंने कहा कि यहां टंकी निर्माण के लिए 2 करोड़ रुपये मंजूर किये गये हैं। ताकि रेलपार के चार वार्डों में पानी की समस्या न रहे। इसके बहुत जल्द ही काम शुरु किया जायेगा। उन्होंने आपसी एकता पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि हिन्दु या मुस्लिम कोई भी कट्टर नहीं है। कुछ लोग साजिश कर लोगों के बीच भेदभाव पैदा कर रहे हैं। जितनी कट्टरता बढ़ेगी उतना लाभ बीजेपी को मिलेगा। बीजेपी विकास, महंगाई, बेरोजगारी को लेकर कोई बात नहीं करती है। सिर्फ धर्म के नाम पर लड़ाने की बात करती है। बीजेपी हिन्दुओं की ठेकेदार नहीं है। इस दौरान पूर्व पार्षद नसीम अंसारी, गुलाम सरवर, सुगैर आलम, शमी खान आदि मौजूद थे।

Leave a Reply