तापस बनर्जी को सिख संगत द्वारा सम्मानित किया
बंगाल मिरर, दलजीत सिंह, रानीगंज :रानीगंज विधानसभा के तापस बनर्जी का स्वागत पश्चिम बर्दवान के सिखों ने किया। पंजाबी मोड़ से लुधियाना होटल के मैदान में सिखों ने रानीगंज के विधायक तापस बनर्जी विधायक बनने के लिए स्वागत किया पानागढ़ से लेकर चितरंजन तक के सिख पदाधिकारी के द्वारा फूलों का गुलदस्ता उत्तरी एवं शॉल प्रदान करके विधायक को सम्मानित किया गया।
समाज की तरफ से सरदार तेजिंदर सिंह, मलकीत सिंह, पाली सिंह, जिंदु सिंह, दलबीर सिंह सहित कई पदाधिकारियों ने विधायक का सम्मान किया। सरदार तेजिंदर सिंह ने कहा कि पश्चिम बंगाल एवं पूरे भारतवर्ष के सिख भाजपा के विरोध में है पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को हम लोग देश के प्रधानमंत्री के रूप में देखना चाहते हैं रानीगंज के विधायक तापस बनर्जी के नेतृत्व में चौतरफा विकास का कार्य होगा या हमारी पूरी आशा है।
विधायक श्री बनर्जी ने कहा कि पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव मैं सिखों ने भाजपा का जोरदार विरोध किया हम लोग उनके साथ हर दम है अपने क्षेत्र में विकास का चौतरफा कार्य करूंगा इसके लिए मैं आप लोगों को विश्वास दिलाता हूं।