ASANSOL

शहर में जगह-जगह मंत्री मलय घटक का स्वागत, आतिशबाजी

कालीपहाड़ी से बीएनआर तक स्वागत समारोह की झड़ी

बंगाल मिरर, आसनसोल (Asansol News Today): तीसरी बार मंत्री बनने के बाद मलय घटक (Moloy Ghatak) आसनसोल पहुंचे, तो स्वागत समारोह की झड़ी लग गई। कालीपहाड़ी मोड़ से लेकर बीएनआर मोड़ तक जगह-जगह कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया। युवा नेता चंकी सिंह एवं युवा व्यवसायी आशीष पटेल के नेतृत्व में मुर्गासाल में भव्य स्वागत किया गया।

 कैबिनेट मंत्रियों का कल शपथ ग्रहण समारोह राजभवन में हुआ था मलय घटक (Moloy Ghatak) कल ही आने वाले थे लेकिन किसी कारणवश वे कल नहीं आ पाए। कल ही तृणमूल समर्थकों और उनके चाहने वालों ने तैयारी कर ली थी जब पता चला कि वह कल नहीं आ रहे हैं तो कुछ को मायूसी भी हाथ लगी। आज जब वह कोलकाता से आसनसोल के लिए रवाना हुए तो लोगों ने जगह जगह उनकी गाड़ी रोक कर उन्हें फूल माला और गुलदस्ता देकर सम्मानित किया। शक्तिगढ़ बर्दवान दुर्गापुर अंडाल, काली पहाड़ी, दुर्गा मंदिर, मुर्गा साल, जीटी रोड महावीर स्थान के पास उनके चाहने वालों और तृणमूल समर्थकों ने उन्हें सम्मानित किया।


बाजार कमेटी एवं युवा टीएमसी ने किया सम्मानित


जीटी रोड सुभाष सिनेमा स्थित 5 नम्बर पार्किंग के पास तृणमूल युवा कांग्रेस और आसनसोल बाजार कमेटी की ओर से मंगलवार मलय घटक (Moloy Ghatak) के कोलकाता से मंत्री बनने के बाद आसनसोल लौटते समय उनका भव्य स्वागत किया गया। युवा तृणमूल कांग्रेस के जिला महासचिव पिंटू गुप्ता ने मंत्री मलय घटक को गुलदस्ता देकर और उत्तरीय पहनाकर सम्मानित किया। मलय घटक ने सभी को धन्यवाद दिया। इस मौके पर अमित छाबड़ा, आकाश सिंह, दिनेश कुमार, दीपक कुमार, मनोज शर्मा, मोहम्मद नदीम, मोहम्मद जुबेर आलम सहित सैकड़ो समर्थक उपस्थित थे।

स्व. देवाशीष घटक की प्रतिमा पर माल्यदान किया

अपर चेलीडांगा में उनके भाई अभिजीत घटक ने समर्थकों के साथ ढोल बाजे नगाड़े तथा पटाखे फोड़ कर (Moloy Ghatak) का जोरदार स्वागत किया। मंत्री ने अपर चेलीडांगा में स्व. देवाशीष घटक की प्रतिमा पर माल्यदान किया। उसके बाद बीएनआर पार्टी ऑफिस में उनके लिए जोरदार तैयारी की गई थी पहले से ही पटाखे फोड़े जा रहे थे मिठाइयां बांटी जा रही थी ढोल बाजे बज रहे थे अबीर उड़ाई जा रही थीमलय घटक के लगातार तीसरी बार मंत्री बनने के बाद मंगलवार को आसनसोल में आते ही उनके चाहने वालों ने गर्म जोशी के साथ उनका स्वागत किया।

जनता ने ममता बनर्जी और मुझ पर भरोसा जताया उनके विश्वास को टूटने नहीं देना है

इस अवसर पर मलय घटक (Moloy Ghatak) ने कहा कि यह जीत जनता की जीत है यह जीत ममता बनर्जी की जीत है यह जीत उनके द्वारा किए गए कामों की जीत है जनता ने ममता बनर्जी और मुझ पर भरोसा जताया उनके विश्वास को टूटने नहीं देना है तथा उनके लिए हमेशा काम करते रहना है कैबिनेट मंत्री बनाए जाने पर उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी ने मुझे बहुत बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है जिस पर हमें खरा उतरना है। इस अवसर पर मुख्य रूप से उपस्थित थे भानु बॉस मनोज रजक पिंटू आमी मुकेश झा तथा सैकड़ों तृणमूल समर्थक। उसके बाद बीएनआर मोड़ पर । मंत्री की पत्नी सुदेष्णा घटक ने भी सम्मानित किया। यहां महिलाओं ने शंख बजाकर स्वागत किया। मौके पर ब्लाक अध्यक्ष गुरुदास चटर्जी, शिक्षक नेता मुकेश झा, मो. कमाल , भानू बोस, पिन्टू कर्मकार, संटू कर्मकार, सौरव टोप्पो, सैयद राशिद लाडला संपा दां जॉय चटर्जी आकाश मुखर्जी आदि मौजूद थे।


(Moloy Ghatak) घांटी गली मोड़ के पास वार्ड संख्या 44 के नागरिकवृंद एवं स्वास्तिक सेवा समिति आसनसोल की ओर से सम्मानित किया गया। इस दौरान गोविंद शर्मा, मुकेश शर्मा, आनन्द पारीक, रोशन शर्मा, बिमल जालान, रिंकू साव, रिप्पी वर्मा, मधुमिता दास, मो. परवेज, संतोष केजरीवाल, जीतू सिंह, सुदीप अग्रवाल आदि मौजूद थे। बस्तीन बाजार मोड़, गिरजा मोड़ में भी कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। 

Leave a Reply