Bengal Mirror

Think Positive

Bengal Mirror
Bengal Mirror
RANIGANJ-JAMURIA

जामुड़िया एवं रानीगंज के विधायक को किया गया सम्मानित

बंगाल मिरर, दलजीत सिंह, रानीगंज : जामुड़िया एवं रानीगंज के विधायक को सम्मानित किया गया। रानीगंज पश्चिम बंगाल किसान कोऑर्डिनेशन कमेटी। एवं सेंट्रल प्रबंधक कमेटी के तत्वाधान में पंजाबी मोर गुरुद्वारा में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। पदाधिकारी सरदार तेजिंदर सिंह ने कहा की केंद्र की सरकार किसान आंदोलन में किसानों के साथ अन्याय किया है। इसलिए पश्चिम बंगाल के विधानसभा चुनाव में हम लोगों ने बीजेपी के विरुद्ध आंदोलन किया

उन्होंने कहा कि राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के ऊपर हम लोगों को पूरा भरोसा है वह पश्चिम बंगाल में चौतरफा विकास के साथ-साथ अल्पसंख्यक समुदाय के लिए भी विकास का काफी कार्य करेंगे आज उनके प्रतिनिधि विधायक हरेराम सिंह एवं विधायक तापस बनर्जी को सिरोपा देकर सम्मानित किया गया है।

दोनों विधायक ने समाज के सदस्यों की काफी प्रशंसा व्यक्त की एवं कहा कि हम लोग हमेशा आपके साथ हैं । इस मौके पर पंजाबी मोड़ गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष सरदार इंदर सिंह परवलिया गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष सरदार मलकीत सिंह , बरनपुर से रंजीत सिंह, पाली सिंह , सत्य प्रकाश सहित कई पदाधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *