ASANSOLKULTI-BARAKAR

ईद पर तबस्सुम आरा ने सफाई कर्मियो के बीच मिठाई एवं सेवई वितरण किया


बंगाल मिरर, काजल मित्र, कुल्टी :- कुल्टी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत वार्ड नंबर 63 में पूर्व उप मेयर व आसनसोल नगर निगम बोर्ड सदस्य तबस्सुम आरा एवं टीएमसी नेता असलम खान टिंकू द्वारा आसनसोल नगर निगम के सफाई कर्मियों के बीच ईद के शुभ मौके पर मिठाई एवं सेवय वितरण किया गया।


वह इस मौके पर नगर निगम सदस्य तबस्सुम आरा ने बताई के ईद खुशियों का त्यौहार है हम सभी हिंदुस्तानी इस पर्व को मिलजुल कर एक साथ मनाते हैं इसलिए इस पर्व में सफाई कर्मियों को शामिल करना बहुत ही आवश्यक है क्योंकि सफाई कर्मी ही हर त्यौहार को साफ सफाई करके सफल बनाते हैं।


साथ ही करोना काल में हम लोग काफी परेशान रहे हैं हमारे कई अपने हमें छोड़ कर चले गए हैं ईद में खुशियों के साथ इस बार गम भी शामिल है इसलिए सावधान रहते हुए और सरकारी निर्देश का पालन करते हुए हम सब ईद मनाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *