ASANSOLASANSOL-BURNPURFEATURED

SAIL के 66 हजार अधिकारी एवं कर्मचारी अपनी जान जोखिम में डाल, लोगों की जान बचा रहे

फ्रंटलाइन में काम करने के बावजूद नहीं मिला रहा वैक्सीन

देशभर में आक्सीजन की आपूर्ति कर रहा  SAIL

इंटक  की मांग सभी इस्पात कर्मियों एवं परिजनों के लिए वैक्सीन का इंतजाम करे प्रबंधन और सरकार

बंगाल मिरर, एस सिंह, बर्नपुर :  पूरे देश में फैले कॅरोना महामारी के लिए जीवनरेखा लिक्विड ऑक्सीजन के उत्पादनकर्ता सेल SAIL के कर्मचारी ही सेल मैनेजमेंट और सरकार के निराशाजनक रवैये से दुखी हैं। पूरे देश को प्राणवायु देनेवाले इस्पात कर्मी ही वैक्सीन से महरूम है। इंटक द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया कि  पूरे देश के इस माहवारी से बचाव के लिए ऑक्सीजन की भारी कमी को पूरा करने के लिए पूरे सेल के कुल 66068 अधिकारी कर्मियों की फौज दिन रात , स्टील के साथ साथ लिक्विड ऑक्सीजन का उत्पादन कर पूरे देश के कोने कोने में रेल, सड़क, वायु मार्ग से पहुचाने का कार्य पूरे लगन से कर रही । 


कल (ISP) की तरफ से देश के निम्नलिखित राज्यो के लिए ऑक्सीजन की सप्लाई की गई : 114.87 T of LMOWB. :23.4T, Assam. :16.41T,UP. :35.83 T, Kerala : 9.62T, Bihar. : 29.61TDisposable stock 1016.41T


इस कार्य को करते हुए अब तक सेल SAIL ने अपने सैकड़ो कर्मचारियों को खो दिया, हज़ारो की संख्या में कर्मचारी इस कोविड 19 से पीड़ित है । केवल भिलाई स्टील प्लांट में अब तक 180, राउरेकला में 135, की संख्या में कर्मचारियों ने अपनी जान गवा दी। परंतु अभी तक ना तो सेल मैनेजमेंट और सरकार ने न  सेल कर्मचारियों और न ही उनके परिवार जन के लिए वैक्सीन की कोई ठोस व्यवस्था की है ।

read also NJCS बैठक 18 को, इस्पात कर्मियों को 53 महीनों से है इंतजार

एक जनवरी 2017 से बकाया है वेतन समझौता

वहीं 1.1.2017 से लंबित वेतन पुनरीक्षण पर कोई निर्णय लिया है। कोरोना से मृत कर्मचारियों के लिए अभी तक कोई मुआवजा और नौकरी की व्यवस्था नही की जा सकी है। सेल में अभी कुल 66068 अधिकारी और कर्मचारी कार्यरत है जिसमे अधिकारियों की संख्या 10836 है। अधिकारी वर्ग में 18-45 साल आयु के अधिकारी की संख्या 4420 है , 45-60 वर्ष आयु के 6416 अधिकारी है । गैर अधिशाषी वर्ग में कुल 55232 कर्मी है जिसमे से 18-45 साल के 18792 कर्मी और 45-60 आयु के 36440 कर्मी कार्यरत है। 

ISP में करीब 6 हजार है अधिकारी एवं कर्मचारी

 सेल इस्को SAIL ISP में कुल 1034 अधिकारियों में 846 (18 -45 )आयु के और 188 (45 -60) आयु के है। कर्मियों में कुल संख्या 4911 है जिसमे 3349 (18-45) आयु के और 1562 (45-60) आयु के है। इंटक आईएसपी के मीडिया प्रभारी श्रीकांत साह ने कहा कि  सेल के सभी 18-45 आयु के SAIL कर्मचारी और उनके परिवार जनों को जल्द से जल्द वैक्सीन की सुविधा सेल मैनेजमेंट औऱ सरकार मिल कर करे। ताकि इस परिस्थिति में वो सुरक्षित रहकर लिक्विड ऑक्सीजन का उत्पादन कर सके। जो  आज के समय के लिए कोरोना पीड़ित के लिए जीवनरक्षक है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *