ASANSOLASANSOL-BURNPUR

Payel Peace Foundation कल से घर-घर पहुंचायेगा राशन

बंगाल मिरर, एस सिंह, बर्नपुर :  कोरोना संकट के बीच जरूरतमंदों को पायल पीस फाउंडेशन (Payel Peace Foundation) घर-घर राशन पहुंचायेगा।  कोरोना संकट के बीच लागू लाकडाउन के दौरान  फिर से पायल पीस फाउंडेशन द्वारा घर-घर राशन पहुंचायेगा । 18 से 30 मई तक 11 से 12 हजार घरों में राशन पहुंचाया जायेगा।  इसकी घोषणा पायल फीस फाउंडेशन के चेयरमैन सैय्यद इम्तियाज अहमद (Syed Imtiyaz Ahmed) ने की।

पायल फीस फाउंडेशन के चेयरमैन सैय्यद इम्तियाज अहमद

 उन्होंने कहा कि पिछली बार सात हजार घरों में राशन पहुंचाया गया था। इस बार प्रयास और ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचने की है। (Payel Peace Foundation) इस बार 11 से 12 हजार घरों तक पहुंचने का लक्ष्य है। राशन किट में चावल, आटा, दाल. आलू, प्याज, चीनी, चायपत्ती, सोयाबीन बरी, बिस्कुट आदि रहेगा। उन्होंने कहा भगवान न करे कभी इस क्षेत्र के लोगों पर संकट आये। लेकिन जब भी संकट आयेगा, पायल पीस फाउंडेशन मदद के लिए हमेशा खड़ा रहेगा। 

Leave a Reply