जिले में Corona से 6 की मौत, 960 पाजिटिव, महत्वपूर्ण हेल्पलाइन नंबर
बंगाल मिरर, आसनसोल : : पश्चिम बर्द्धमान (Paschim Bardhaman) जिले में बीते 24 घंटे में रिकार्ड 6 कोरोना (Corona )संक्रमितों की मौत से हड़कंप मच गया है। वहीं 960 कोरोना संक्रमित पाये गये। राज्य सरकार स्वास्थ्य विभाग द्वारा सोमवार की शाम जारी बुलेटिन के अनुसार जिले में बीते 24 घंटे में 960 संक्रमित पाये गये। जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 44,463 हो गई है। वही छह संक्रमितों की मौत के बाद कुल मरने वालों की संख्या 235 पहुंच गई।
वहीं 24 घंटे में 909 संक्रमितों के स्वस्थ होने से कुल स्वस्थ होने वालों की संख्या 37,917 हो गई है। वहीं जिले में सक्रिय संक्रमितों की संख्या 45 बढ़कर 6311 पहुंची है। गौरतलब है कि जिले में औसतन 800 से 900 संक्रमित रोजाना मिल रहे हैं। वहीं कोरोना संक्रमण रोकने के लिए राज्य सरकार ने 30 मई तक लॉकडाउन लागू कर दिया है।
बंगाल मिरर द्वारा शिल्पांचलवासियों से आग्रह किया जाता है कि आप सभी सावधान एवं सतर्क रहें। कोरोना किसी भी तरह की लापरवाही न बरतें। नियमित रूप से मास्क का इस्तेमाल करें। हाथ धोते रहे और सैनिटाइज आदि का इस्तेमाल करे। स्वास्थ्य विभाग तथा प्रशासन के निर्देशों का सख्ती से पालन करें।
महत्वपूर्ण हेल्पलाइन नंबर
जिला को-आर्डिनेशन सेंटर – 0341-2253650
कोविड अस्पताल में भर्ती के लिए हेल्पलाइन – 8597042976
आसनसोल नगरनिगम हेल्पलाइन – 7479001875
आसनसोल महकमा को-आर्डिनेशन सेंटर – 9732029911
दुर्गापुर महकमा को-आर्डिनेशन सेंटर – 0343-2546105ब्लाक स्तरीय को-आर्डिनेशन सेंटर
अंडाल – 8509817752बाराबनी-90641993011
दुर्गापुर-फरीदपुर -9083439846जामुड़िया- 7797127917,8617685387
कांकसा -7980933351पांडवेश्वर -9735351039
रानीगंज – 9749564765सालानपुर – 8918507497