बर्नपुर में दामोदर में युवक डूबा मौत
बंगाल मिरर, कुमार पप्पू, बर्नपुर: मंगलवार की सुबह बर्नपुर में भूतनाथ मंदिर के पास दामोदर नदी में नहाने के दौरान एक युवक की डूबने से मौत हो गयी. युवक को डूबता देख दोनों दोस्त शोर मचाते हुए लोगों को बुलाने के लिए भागे।जब खबर हीरापुर थाने पहुंची तो पुलिस ने आकर स्थानीय लोगों की मदद से उसे से निकालकर जिला अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया.
मृतक की पहचान हीरापुर थाने के श्यामबंध निवासी दुलाल सेन के पुत्र 18 वर्षीय सुप्रिया सेन के रूप में हुई है. मां रिंकू सेन के मुताबिक सुप्रिय के पिता आसनसोल में मिनी बस चलाते थे,