जिले में 2 की मौत, घटे सक्रिय मरीज, आज पीएम करेंगे वर्चुअल वार्ता
बंगाल मिरर, आसनसोल : पश्चिम बर्द्धमान जिले में बीते 24 घंटे में दो कोरोना संक्रमितों की मौत हुई। हालांकि राहत की बात यह है कि 24 घंटे में कोरोना संक्रमितों की संख्या में कमी आई है। संक्रमितों की संख्या छह हजार से नीचे आ गई है। राज्य सरकार स्वास्थ्य विभाग द्वारा बुधवार की शाम जारी बुलेटिन के अनुसार जिले में बीते 24 घंटे में 761 संक्रमित पाये गये। जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 45,865 हो गई है। वही दो संक्रमितों की मौत के बाद कुल मरने वालों की संख्या 242 पहुंच गई।
यह भी पढें : रेलपारवासियों को मिला तोहफा, बाबुल और तापस में वाकयुद्ध
वहीं 24 घंटे में 878 संक्रमितों के स्वस्थ होने से कुल स्वस्थ होने वालों की संख्या 39,710 हो गई है। वहीं जिले में सक्रिय संक्रमितों की संख्या 119 घटकर 5913 हुई है। गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण रोकने के लिए राज्य सरकार ने 30 मई तक लॉकडाउन लागू कर दिया है। इसे सख्ती से लागू करने पर जोर दिया जा रहा है। वहीं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज विभिन्न राज्यों के कोरोना प्रभावित जिलों के डीएम से वर्चुअल वार्ता करेंगे। बंगाल के नौ जिलों के डीएम उस सूची में है। इसमें पश्चिम बर्द्धमान जिला भी शामिल है।