ASANSOLधर्म-अध्यात्म

तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब से आए गुरु ग्रंथ साहिब जी गोविंद नगर गुरुद्वारा में रखे गए : सुरजीत सिंह मक्कड़

बंगाल मिरर, मोहन सिंह, आसनसोल :  मंगलवार के दिन तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब से आए गुरु ग्रंथ साहिब जी के स्वरूपों को गोविंद नगर गुरुद्वारा में रखा गया, जिन गुरुद्वारों से पुराने गुरु ग्रंथ साहिब जी के स्वरूप तख्त श्री हरमंदिर साहिब जी के लिए गए थे उन गुरुद्वारों में यहां से गुरु ग्रंथ साहिब जी ले जाए जाएगे, सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के कार्यकारी प्रधान एवं सिख वेलफेयर सोसाइटी के फाउंडर प्रेसिडेंट सुजीत सिंह मक्कड़ ने कहा हम लोग 24 तारीख को आसनसोल शिल्पांचल से तकरीबन 150 की संख्या में संगत को लेकर इतिहास दर्शन यात्रा तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब के लिए रवाना हुए थे वहां पर किसी भी तरह की कोई भी असुविधा नहीं हुई

जत्थेदार तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब के सिंह साहिब रंजीत सिंह गोहरे मसकीन ,प्रधान तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब के अवतार सिंह हित ,जनरल सेक्रेटरी इंद्रजीत सिंह, सचिव हरबंस सिंह खनूजा ,उप प्रधान जगजोत सिंह सोही, उप प्रधान लखविंदर सिंह , मीडिया प्रभारी सुदीप सिंह,सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी बिहार SGPCB के प्रधान सूरज सिंह नलवा, सचिव नवदीप सिंह,राज्य मीडिया प्रभारी परमीत सिंह बग्गा, कंस्ट्रक्शन कमेटी के चेयरमैन प्रितपाल सिंह एवं अमनदीप सिंह सहित सभी तख्त श्री हरमंदिर जी साहेब के कमेटी सदस्य का बहुत-बहुत धन्यवाद करते हैं हम लोगोंका बहुत ही अच्छा सहयोग किया है,

सेंट्रल कमेटी के महासचिव सिख वेलफेयर सोसाइटी के मुख्य सलाहकार सह गुरुद्वारा गायघाटा के प्रधान तरसेम सिंह ने सभी प्रबंधक कमेटी ओर संगत का इस इतिहासक यात्रा में सहयोग के लिए धन्यवाद दिया ,गोविंद नगर गुरुद्वारा में गुरु ग्रंथ साहिब जी के स्वरूपों को रखने की सेवा में सुरजीत सिंह मक्कड़ ,तरसेम सिंह ,मंजीत सिंह निरशा,महेंद्र सिंह सलूजा ,हरजीत सिंह बग्गा ,राम सिंह ,सोहन सिंह , प्रधान सुखदेव सिंह निरशा ,सुखविंदर सिंह ,अमरजीत सिंह सहित सभी सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सिख वेलफेयर सोसाइटी के सदस्यगण उपस्थित थे।

Leave a Reply