कोरोना से बचाव को सिख वेलफेयर सोसायटी ने दक्षिण थाना पुलिस को दी सहायता सामग्री
बंगाल मिरर, एस सिंह, आसनसोल : सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी गुरुवार को आसनसोल दक्षिण थाना पुलिस को एन 95 मास्क, सैनिटाइजर और पीपीई किट्स सुरक्षा के लिए सिख वेलफेयर सोसाइटी आसनसोल की ओर से दी गई। सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी(पश्चिम बंगाल, निरशा, कुमारधुबी) और सिख वेलफेयर सोसायटी आसनसोल बीते 21 अप्रैल से पूर्व बर्दवान और पश्चिम बर्दवान में जरूरतमंद कोविड-19 से संक्रमित 50 से ऊपर लोगों की ऑक्सीजन सेवा से जान बचाई है।




नैहाटी, बर्दवान, दुर्गापुर, रानीगंज, आसनसोल, बर्नपुर, निरशा तक सेवा की जा रही है। उक्त बातें आसनसोल सिख वेलफेयर सोसायटी के संस्थापक सुरजीत सिंह मक्कड़ ने कही। उन्होंने कहा कि गुरुवार को आसनसोल दक्षिण थाना पुलिस को एन 95 मास्क, सैनिटाइजर और पीपीई किट्स सुरक्षा के लिए सिख वेलफेयर सोसाइटी आसनसोल की ओर से दी गई। साथ साथ मेडिकल की सेवा भी की जा रही है।
सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक समिति पश्चिम बंगाल और निरसा कुमारधुबी के चेयरमैन हरजीत सिंह बग्गा, उपाध्यक्ष सरदार महेंद्र सिंह सलूजा बर्दवान, राजा सिंह निंघा, अध्यक्ष सरदार जगदीश सिंह जी संधू, सचिव सरदार तरशम सिंह, सोहन सिंह, राम सिंह कोषाध्यक्ष, अजित सिंह, हरदेव सिंह, मंजीत सिंह, निर्मल सिंह मिडिया प्रभारी, मंजीत सिंह पानागढ़ ग्लो ब्रदर्स और सिख वेलफेयर सोसाइटी के चेयरमैन सरदार कुलदीप सिंह सलूजा, हरजीत सिंह मक्कड़, गुरु सिंह चौधरी, सरदार गुरमित सिंह, सलूजा सिंह, रंजीत सिंह, लखबीर सिंह, गुरनाम सिंह, सेवा सिंह, सतपाल सिंह कीर, बबलू अरोड़ा सब मिलकर सेवा कर रहे है। 23 गुरुद्वारा प्रबंधक समिति सेंट्रल गुरुद्वारा के साथ जुड़ी है।