ASANSOL

TMC की मदद से बंगाल में कारोबार, भाजपा को फंडिंग, बर्दाश्त नहीं ः दासू

बंगाल मिरर , आसनसोल : तृणमूल कांग्रेस के प्रदेश सचिव वी शिवदासन उर्फ़ दासू ने सोशल मीडिया के माध्यम से व्यापारियों और उद्योगपतियों पर निशाना साधा है। जिन लोगों ने बीते विधानसभा चुनाव में भाजपा का समर्थन किया। उनके इस पोस्ट से राजनीतिक हलचल मच गई है। वहीं भाजपा ने भी इसका जवाब दिया है।  उन्होंने लिखा है कि जिले के कुछ व्यापारियों ने भाजपा बंगाल में सत्ता मे आ रही है, यह सोचकर भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व को भारी भरकम अनुदान दिया था।

उन सभी उद्योगपतियों कहना चाहता हूं कि पिछले दस सालो में ममता बनर्जी के नेतृत्व मे तृणमूल की सरकार चल रही है। इस दौरान बंगाल सरकार ने छोटे-बड़े सभी उद्योग, कारखानों की सहायता की थी। पानी, बिजली, श्रमिक समस्याओं का निराकरण किया। लेकिन आज भी काफी कारखानों में श्रम कानूनों के मुताबिक श्रमिकों को न्यूनतम वेतन नहीं दिया जाता है। बंगाल में कोई अप्रिय घटना या हड़ताल बंगाल सरकार की नीतियों के कारण नहीं होती है। फिर भी ये लोग सोच रहे थे कि बंगाल में व्यापार करेंगे और भाजपा को फंडिग करेंगे। कुछ कारखानों द्वारा सरकारी जमीन पर कब्जा करके रखा गया है। यह सब अनैतिक काम नही मानेंगे।

Read Also BJP सांसद अर्जुन सिंह को CID नोटिस, हाजिर होने का निर्देश 

हम अपने नेतृत्व को हर कारखाने में श्रमिक संगठन बनाने की अपील करेंगे जो श्रमिकों के हितों के लिए काम करेगी। पिछले चुनाव के दौरान आसनसोल के एक निजी होटल में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आए थे। इनके साथ आसनसोल, जामुड़िया, रानीगंज व सालानपुर से आए कुछ उद्योगपतियों की बैठक हुई और उनको फंड भी दिया गया। उनको पता नहीं था कि बंगाल की जनता भाजपा नही तृणमूल के साथ है।

तृणमूल सूत्रों का कहना है कि आसनसोल बाजार समेत विभिन्न कारोबार वाले क्षेत्रों में देखा गया कि भाजपा को बढ़त मिली थी।

कटमनी का रेट बढ़ाने के लिए यह पोस्ट ः लखन

वहीं भाजपा जिलाध्यक्ष सह विधायक लखन घोरूई ने कहा कि यह बेतुकी बात है, दरअसल कटमनी का रेट बढ़ाने के लिए यह पोस्ट किया गया है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *