नगर निगम को 1000 N95, सैनिटाइजर दिए सुब्रत चटर्जी ने
बंगाल मिरर ,आसनसोल : आसनसोल के विशिष्ट समाजसेवी व व्यवसाय सुब्रत चटर्जी (बुलू दा) ने आसनसोल नगर निगम के चेयर पर्सन अमरनाथ चटर्जी को 1000 एन-95 मास्क और पर्याप्त सैनिटाइजर सौंपा। सुब्रत चटर्जी ने आसनसोल के नागरिकों के साथ खड़े होने और उनकी हर संभव मदद करने का प्रयास करने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम के दौरान विशिष्ट युवा व्यवसाई शंकर चटर्जी, अंजनी बर्मन, अभिनाव मुखर्जी, दीप बनर्जी और रविकांत मंडल भी मौजूद थे।