ASANSOL

बर्नपुर डेली मार्केट के सब्जी विक्रेताओं ने किया विरोध, दुकान स्थानांतरण में भेदभाव का आरोप

बंगाल मिरर, एस सिंह, बर्नपुर : बर्नपुर डेली मार्किट के हरी सब्जी बिक्रेताओं को कोविड के कारण प्रशासन के तरफ से बर्नपुर डेली मार्किट से बर्नपुर पुराना हाट के मैदान में दुकान लगाने का निर्देश दिया गया। लेकिन आल-प्याज एवं फल मंडी को स्थानांतरित नहीं किये जाने का सब्जी दुकानदारों ने विरोध करते हुए हीरापुर थाना पहुंचे। लेकिन हीरापुर के सर्किल इंस्पेक्टर शिबनाथ पाल, थाना प्रभारी प्रसेनजित राय टीएमसी नेता मिंटू अंसारी एवंग अहमदुल्लाह खान के समझाने पर आन्दोलनकारी मान गये। प्रशासन के साथ फिर से बैठक कर इस मुद्दे को सुलझाने पर फैसला हुआ

Burmpur Daily MArket file photo

बर्नपुर डेली मार्किट के सब्जी विक्रेता दुकानदारों का आरोप है कि प्रशासन सिर्फ बर्नपुर डेली मार्किट से पुराना हाट मैदान में सिर्फ हरी सब्जी विक्रेता दुकानदारों को स्थानांतरित कर रहा है जबकि आलू प्याज के थोक विक्रेता एवं फल मंडी को बर्नपुर डेली मार्किट में ही रहने दिया जा रहा है। जो सरासर अन्याय है उनका कहना है कि 2020 के कोविद में बर्नपुर डेली मार्किट से कच्चे सब्जी विक्रेता फल मंडी एवंग आलू प्याज के थोक बिक्रेता को भी पुराना हाट मैदान में स्थान्तरित किया गया था। जो इस बार नही हो रहा है ।

इस मुद्दे पर असनसोल के महकमा शासक अभिज्ञान पंजा ने कहा कि सारी बातें उनका संज्ञान में आई है इस तरह का स्थानांतरण का निर्देश प्रशासन की ओर से नही दिया गया है इस मुद्दे को लेकर वह सभी पक्षो से बात करके तभी निर्णय लिया जाएगा कि बर्नपुर डेली मार्किट से पुराना हाट मैदान में किसको भेजा जाएगा अभी ठीक नही हुआ है जो होगा सबको साथ लेकर होगा किसी के साथ अन्याय नही होगा प्रशासन न्यायपूर्ण कार्य करेगा

Leave a Reply