परिवर्तन संस्था के तरफ से चलाया गया सैनिटाइजेशन अभियान
बंगाल मिरर, जामुड़िया : :-परिवर्तन संस्था की तरफ से आज से सैनिटाइजेशन का पहल शुरू किया गया इसके अंतर्गत आज केंदा आउटपोस्ट , डोबराना काली मंदिर , केंदा मोड़, केंदा शिव मंदिर, मस्जिद, खास केंदा बाजार, बैंक आफ इंडिया इन सभी जगहों पर sanitization का कार्य किया गया ।इस कार्य मे केंदा आउटपोस्ट के आईसी सुदीप भट्टाचार्य जी का अहम योगदान रहा। परिवर्तन संस्था के चंद्र मोहन झा, शुभाशीष चक्रवर्ती, दीपक रक्षित, सुजीत साव, दीपक पासवान, इरफान सेख, बिशाल सिंह, संदीप पासवान आदि मौजूद थे।



