ASANSOL

पायल पीस फाउंडेशन द्वारा वार्ड 46 में 300 पैकेट खाद्य सामग्री बांटा गया

बंगाल मिरर, साबिर अली, आसनसोल– पश्चिम बंगाल प्रदेश के मंत्री मलय घटक के अनुप्रेरणा से पायल पीस फाउंडेशन की ओर से आसनसोल नगर निगम के वार्ड नंबर 46 में पहले चरण के दौरान 300 पैकेट खाद्य सामग्री गरीब जरूरतमंद लोगों में बांटा गया। राशन किट में चावल, आटा, दाल. आलू, प्याज, चीनी, चायपत्ती, सोयाबीन बरी, बिस्कुट आदि था।

फाउंडेशन के चेयरमैन सैयद इम्तियाज अहमद ने घोषणा की थी पूरे लॉकडाउन में ग्यारह हजार राशन किट गरीब जरूरतमंद लोगों में बांटा जाएगा। इसी कड़ी में रविवार इस वार्ड में राशन किट सैयद राशिद, मोहम्मद आरफी, मोहम्मद तौसीफ, तनवीर एवं गुड्डू के द्वारा बांटा गया। सैयद राशिद ने बताया कि एक हफ्ता पहले ही पायल पीस फाउंडेशन की ओर से फोन आया था कि जो–जो गरीब जरूरतमंद लोग हैं, उनकी एक तालिका तैयार की जाए उसके बाद हम लोगों ने एक तालिका तैयार कर ली और सबसे पहले उन्हीं को राशन किट दिया गया जो अत्यंत गरीब है जो घर में बैठ गए हैं उनकी कोई आमदनी नहीं है। पहले चरण में हम लोगों ने 300 पैकेट उनके घरों में पहुंचाएं हैं।

Payel Peace Foundation कल से घर-घर पहुंचायेगा राशन 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *