ASANSOL

सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सिख वेलफेयर सोसाइटी ने सुरु की गुरुद्वारों में खाद्य सामग्री देने की प्रक्रिया

  30 से मंत्री मलय घटक के हाथों में सौपेंगे गैर सिख भाइयो के लिए खाद्य समग्री

बंगाल मिरर, आसनसोल :  मंगलवार के दिन जामुड़िया गुरुद्वारा, निंघा गुरुद्वारा और गोबिंद नगर गुरुद्वारा में कोरोना काल की मार झेल रहे सिखों को राशन दिया गया ,सिख वेलफेयर सोसाइटी के फाउंडर प्रधान और सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के कार्यकारी प्रधान सुरजीत सिंह मकड़ ने कहा कि हम लोगो ने यस झड़ तूफान आने से पहले ही लोगो मे राहत समग्री बांटनी शुरु कर दी है लाकडाउन चल रहा है सभी का काम काज बंद है इसी लिए यह सेवा कर रहे है आज हमने 3 गुरुद्वारा से सुरु किया है आने वाले दिनों में शिल्पांचल के सभी गुरूद्वरो के साथ निरशा झाड़खंड तक यह सेवा सूखे राशन के माध्यम से चले गी

 इस सेवा को सफल बनाने के लिए गुणवंत सिंह मोंगिया स्टिल, गुरु सिंह चौधरी, सलूजा टायर के गुरमीत सिंह बी के टी टायर, दलजीत सिंह सलूजा मोटर, साथ और भी लोगो ने कार्य किया है संस्था के सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के स्पोक्स पर्सन और निरशा गुरुद्वारा के प्रधान मंजीत सिंह ने कहा कि लगातार हमलोगे अप्रैल महीने से ही कोरोना महामारी को भगाने के लिए लड़ाई कर रहे है मेडिसिन, ऑक्सीजन, मेडिसिन, पी पी ई कीट, सेनेटाइजर, लंगर घर घर पहुचाने का कार्य चल रहा है हम सभी इस सेवा में लगे हुवे है,

सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सचिव , सिख वेलफेयर सोसाइटी के मुख्य सलाहकार तरसेम सिंह ने कहा कि आने वाले 30 तरीक को गोबिंद नगर गुरुद्वारा प्रांगण में राज्य के मंत्री मलय घटक, आसनसोल दुर्गापुर डेवलॅपमेन्ट अथर्टी के चेयरमैन, रानीगंज विधायक तापस बनर्जी, जामुड़िया विधायक हरेराम सिंह, नगर निगम के बोर्ड सदस्य अभिजीत घटक को आमंत्रण किया है जहाँ संस्था की तरफ़ से इन सबको सन्मानित किया जायगा और अन्य आसनसोल वासियो के लिए खाद्य समग्रही प्रदान की जायेगी

इस कार्यक्रम में जामुड़िया के प्रधान लखबीर सिंह , निंघा गुरूद्वरा के प्रधान राजा सिंह , ज्ञानी सुरजीत सिंह , गोबिंद नगर के सचिव राम सिंह, सतनाम सिंह, हरदयाल सिंह, उप प्रधान रगुबिर सिंह, रंजीत सिंह देओल, जसपाल सिंह, कुमारदुब्बी गुरूद्वरा प्रधान निर्मल सिंह सहित अन्य सदस्य मौजूद थे  हरजीत सिंह बग्गा। स.जगदीश सिंह संदू एस. कुलदीप सिंह सलूजा, महेंद्र सिंह सलूजा बर्दवान , दलजीत सिंह (पप्पू), गुरदीप सिंह कपूर, देव प्रकाश सिंह, मौसमी रॉय, सतपाल सिंह कीर, बबलू अरोड़ा , सुखमणि डेवलपर, मक्कड़ परिवार, गुरमीत सिंह हुरा, सुरेंद्र सिंह सलूजा, बरयम सिंह, टिंकू कपूर का अहम योगदान रहा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *