कालीपहाड़ी बोरो के इलाकों में प्रशासक बोर्ड सदस्य दिवेन्दु भगत ने किया दौरा
बंगाल मिरर,आसनसोल : आसनसोल नगर निगम के काली पहाड़ी बोरो की ओर से यास तूफान से मुकाबला करने के लिए बुधवार की सुबह से नगर निगम प्रशासक बोर्ड सदस्य दिवेन्दु भगत इलाके का दौरा किया। इलाको में यास तूफान से बचने के लिए माइकिंग करवाया। आम जनता को क्या करें और क्या नहीं करे, उसकी जानकारी दिया। टाली और झोपड़ी के घर में रहने वाले परिवार के लोगों को नगर निगम की ओर से बनाये गए सेल्टर होम स्कूल में शिफ्ट करवाया।
इस मौके पर दिवेन्दु भगत ने कहा कि यास चक्रवाती तूफान से मुकाबला करने के लिए निगम की ओर से क्यूक रेस्पॉन्स टीम बनाया गया है। डिजेस्टर मैनेजमेंट टीम के सदस्यों को रखा गया है। टीम के सदस्य 24 घंटे तैयार है। कहीं भी किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना होने पर टीम के सदस्य मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य में जुट जाएंगे। वहीं उन्होंने कहा कि नगर निगम की ओर से एक हेल्पलाइन नम्बर जारी की है। किसी भी व्यक्ति को किसी प्रकार की कोई समस्या होने पर हेल्पलाइन नम्बर पर फोन कर सकते है। इस मौके पर सहायक अभियंता पार्थ मंडल, तृणमूल हिन्दी प्रकोष्ठ के उत्तर ब्लाक अध्यक्ष महेश भगत, बोरो के अधिकारीगण मौजूद थे।