कोरोना वैक्सीन के लिए आसनसोल चैंबर में व्यवसायियों का रजिस्ट्रेशन
बंगाल मिरर, आसनसोल : आसनसोल चेम्बर ऑफ कॉमर्स मुर्गासाल स्थित कार्यालय में मंगलवार को कोरोना वैक्सीन के प्रथम डोज के लिए व्यवसाईयों का रजिस्ट्रेशन किया गया। इस संबंध में आसनसोल चेम्बर ऑफ कामर्स के सचिव शंभूनाथ झा ने बताया कि जिला स्वास्थ्य विभाग से व्यवसाईयों के वैक्सीन के लिए पहल किया गया था। विभाग की ओर से निर्देश दिया गया था कि जितने व्यवसायी वैक्सीन लेने का इच्छुक हैं, उनका रजिस्ट्रेशन करने के बाद लिस्ट मिलने पर दो तीन के भीतर वैक्सीन दिया जाएगा। चेम्बर के सदस्यों को कोविड वैक्सीन के लिये चेम्बर भवन में रजिस्ट्रेशन आरंभ हुआ। लगभग 250 सदस्यों ने रजिस्ट्रेशन कराया । रजिस्ट्रेशन करा कर सदस्यों में काफी उत्साह देखा गया। रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को सचिव शंभूनाथ झा ने खुद सम्भाले रखा था। जिला स्वास्थ्य प्रशासन जल्द वैक्सीन लगाने की प्रक्रिया आरंभ करेगी।
YAAS का कहर : बंगाल में 20 हजार घर क्षतिग्रस्त, 15 लाख लोग विस्थापित : मुख्यमंत्री