पायल पीस फाउंडेशन द्वारा वार्ड 44 में खाद्य सामग्री बांटा गया
बंगाल मिरर, साबिर अली, आसनसोल ः पायल पीस फाउंडेशन की ओर से आसनसोल नगर निगम के वार्ड नंबर 44 में जरूरतमंद परिवारों को खाद्य सामग्री गरीब घर-घर जाकर बांटा गया। राशन किट में चावल, आटा, दाल. आलू, प्याज, चीनी, चायपत्ती, सोयाबीन बरी, बिस्कुट आदि था।




फाउंडेशन के चेयरमैन सैयद इम्तियाज अहमद ने घोषणा की थी पूरे लॉकडाउन में ग्यारह हजार राशन किट गरीब जरूरतमंद लोगों में बांटा जाएगा। इसी कड़ी में वार्ड 44 में राशन किट वी केयर सोशल वेलफेयर के द्वारा बांटा गया। बाबर खान ने बताया कि एक हफ्ता पहले ही पायल पीस फाउंडेशन की ओर से फोन आया था कि जो–जो गरीब जरूरतमंद लोग हैं, उनकी एक तालिका तैयार की जाए उसके बाद हम लोगों ने एक तालिका तैयार कर ली और सबसे पहले उन्हीं को राशन किट दिया गया जो अत्यंत गरीब है जो घर में बैठ गए हैं उनकी कोई आमदनी नहीं है। हम लोगों ने पैकेट उनके घरों में पहुंचाएं हैं।