ASANSOLRANIGANJ-JAMURIA

Jamuria अंजुमन वेलफेयर ने फ्री ऑक्सीजन सेवा शुरू की, विधायक ने किया उद्घाटन

छः हेल्पलाइन नंबर 9333783884, 9933644786, 8967044434, 8798009892, 9851343383, 9833104652 जारी

बंगाल मिरर, जामुड़िया :  कोरोना महामारी के समय जब ऑक्सीजन की कमी से सारा देश जुझ रहा है उस वक्त आज जामुड़िया अंजुमन वेलफेयर ने समाज के लोगों के लिए निःशुल्कन आक्सीजन सिलेंडर देने की शुरुआत की। आज इस सेवा का शुभारंभ एक सभा करके जामुड़िया के नवनिर्वाचित विधायक हरेराम सिंह ने किया। छः हेल्पलाइन नंबर 9333783884, 9933644786, 8967044434, 8798009892, 9851343383, 9833104652 जारी किया गया आये हुए सभी अतिथियों का स्वागत अंजुमन वेलफेयर के सदस्यों ने पुष्पगुच्छ देकर किया।

सभा मे अपने वक्तव्य के दौरान उन्होंने कहा कि सभी रिपोर्ट मेरे जीत के प्रतिकूल जा रही थी लोग विश्वाश नही कर पा रहे थे कि मैं जीतूंगा की नही। लेकिन यह के लोगो ने दिल खोलकर मुझे आशीर्वाद दिया और बंगाल की विधानसभा में मुझे पहुंचाया इसके लिए मैं तहे दिल से आपलोगों का शुक्रिया अदा करता हूँ और विश्वास दिलाता हूं कि एक विधायक के रूप में जब भी आप मेरी जरूरत महसूल करेंगे मैं आपके समक्ष रहूंगा। उन्होंने कहा कि अंजुमन जो सेवा देने जा रही है उसके लिए मेरा आशीर्वाद सदैव है और मैने सभी क्लब से भी कहा है कि दीदी ने आप लोगो को जो पैसा समाज के विकास के लिए दिया है उसका सदुपयोग करते हुए ऑक्सीजन की भी व्यवस्था रखें। 

Cyclone Yaas In West Bengal : रात में जल प्लावन का खतरा, बिजली कटौती का निर्देश, एक करोड़ लोग प्रभावित : मुख्यमंत्री 


इसके अलावा जामुड़िया थाना प्रभारी संजीव दे ने भी अंजुमन के इन कार्य का पूरा समर्थन किया और कहा कि थाना प्रशासन हर वक़्त आपके साथ है। इन सेवा के उद्घाटन कार्यक्रम में विधायक हरेराम सिंह, जामुड़िया थाना प्रभारी संजीव दे के अलावा जामुड़िया 1 नम्बर तृणमूल ब्लाक अध्यक्ष साधन राय, समाजसेवी शेख दिलदार, जामुड़िया चैम्बर ऑफ कॉमर्स एन्ड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष जयप्रकाश डोकानिया, सचिव अजय कुमार खैतान, थाना के अधिकारी शिव बाबु, मस्जिद कमिटी के अब्दुल रशीद साहब, कब्रिस्तान कमिटी के सचिव इकरामुल हक, जमरोश खान, एस खान, आफताब आलम, सत्यनारायण रवानी, आलमगीर हुमा, रिजवान खान, नोशाद अली, मोहम्मद मिराज, दानियाल, शारिक, शाहनवाज आदि उपस्थित थे। संस्था के सचिव मीर आजम खान ने संस्था के बारे में सभी को अवगत कराया और इसके द्वारा किये जा रहे सामाजिक कार्यों के बारे में सभी को जानकारी दी तथा आये हुए सभी अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापन किया। कार्यकम का संचालन एडवोकेट मोहम्मद शारिक ने किया।

चैंबर में पंजीकृत लोगों को कल से वैक्सीन, बाजार के दुकानदारों-मजदूरों को भी लगेगी वैक्सीन : झा 

Leave a Reply