सैकड़ों लोगों का सुरक्षा कवच बने पुलिस अधिकारी अरुणाभ भट्टाचार्य
चक्रवात यास में टूटे पुल को घेरकर लोगों का आवागमन रोक बचाई उनकी जान



बंगाल मिरर, जामुड़िया : चुरुलिया,पश्चिम बंगाल में एक तरफ जहाँ चक्रवाती तूफान यास ने अपना रौद्र रूप दिखाकर भारी तबाही मचाई है।तो वहीं इस तबाही के बीच पश्चिम बंगाल के पश्चिम बर्दवान आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के अन्तर्गत आने वाली पुलिस फांड़ी चुरुलिया के पुलिस अधिकारी अरुणाभ भटाचार्या ने इंसानियत की मिसाल पेश की है। जिसकी जितनी भी तारीफ की जाए वो तारीफ उनके कार्यों के आगे फीकी पड़ जाए।चक्रवात यास के बंगाल में दस्तक देने से पहले ही तेज हवाओं के साथ मूसलाधर बारिश हो रही थी।जो अब तक नही थमी है।

ऐसे में पुलिस अधिकारी अरुणाभ भट्टाचार्य को जैसे ही ये खबर लगी के चुरुलिया इलाके में स्थित अजय नदी में बना पुल तेज बारिश के कारण हुई जल जमाव में टूट गया है और उक्त नदी में इतना बहाव है।के उक्त पुल से जो कोई भी गुजरेगा वो किसी बड़ी दुर्घटना का शिकार हो जाएगा। अरुणाभ अपने पुलिस कर्मियों के साथ मौके पर पहुँचे।और अपने पुलिस कर्मियों के साथ मिलकर पत्थर ढोकर पुल को पूरी तरह घेर दिया। और पुल से लोगों का आवागमन भी बंद करवा दिया यह कहकर के जबतक पुल नही बन जाता इस पुल से कोई भी आवाजाही नही करेगा।अगर कोई ऐसा करता है।तो उसके खिलाफ वो करवाई करने पर बाध्य हो जाएंगे।पुलिस अधिकारी अरुणाभ के द्वारा उठाए गए इस काबिले तारीफ कार्य को लोग खूब सराहना कर रहे हैं और उनकी प्रशंसा करते हुए लोग उनको काफी बधाइयां भी दे रहे हैं।