चेलीडांगा इलाके से दिव्यांग युवक लापता, परिजन परेशान
बंगाल मिरर, आसनसोल : आसनसोल साउथ पीपी अंतर्गत चेलीडांगा इलाके से एक दिव्यांग युवक लापता हो गया है। जिसका नाम रवि रजक है। उसकी हाईट करीब 5 फुट 7 इंच है। परिजनों का कहना है कि उसकी मानसिक स्थित भी ठीक नहीं है, इसके साथ ही वह बोल भी नहीं पाता है। उसकी उम्र लगभग 28 वर्ष है। परिजनों का कहना कि शुक्रवार की सुबह अचानक वह घर से निकल कर कहीं चला गया। जिसके बाद उसका सुराग नहीं मिल रहा है। कुछ लोगों ने सूचना दी कि उसे सुबह करीब 9 बजे कालीपहाड़ी पुल के पास देखा गया था। इसके अलावा कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। अगर उसके बारे में किसी को जानकारी मिलती है तो 7407144900 पर संपर्क कर सूचना दे।
















