तृणमूल की बैठक 5 को, किसे मिलेगा प्रमोशन, किसके कतरे जायेंगे पर रहेगी नजर
बंगाल मिरर, राज्य ब्यूरो, कोलकाता : विधानसभा चुनाव के बाद पहली बार तृणमूल कांग्रेस की सांगठनिक बैठक राज्य स्तर पर होने जा रही है। आगामी 5 जून को तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी ने कोलकाता में बैठक बुलाई है। संभावना है कि इस बैठक में सांगठनिक स्तर पर फेरबदल किये जा सकते हैं। चुनाव के दौरान विभिन्न जिलों में काफी उथल-पुथल हुई थी।




टीएमसी के कई नेता भाजपा में चले गये। इसके बावजूद टीएमसी ऐतिहासिक जीत दर्ज कर तीसरी बार सत्ता में वापस आई। जिसके बाद अब सांगठनिक स्तर पर इस जीत का असर देखने को मिलेगा। चुनाव में बढि़या काम करनेवाले नेताओं को प्रमोशन मिल सकता है।वहीं कई नेताओं के पर भी कतरे जा सकते हैं। वहीं जिला स्तर पर भी संगठन में बदलाव की संभावना है। वहीं तृणमूल से भाजपा में गये कई नेता घर वापसी की भी इच्छा जता चुके है। इस बैठक में इसे लेकर भी निर्णय हो सकता है कि उनलोगों को वापस लेना है या नहीं।