पूर्व भाजपा पार्षद पर धांधली का आरोप, टीएमसी ने की शिकायत
बंगाल मिरर, आसनसोल : तृणमूल कांग्रेस ने आसनसोल नगरनिगम के वार्ड 41 के पूर्व भाजपा पार्षद बीगू ठाकुर पर सरकारी योजनाओं में धांधली करने तथा गरीब नागरिकों को सुविधा से वंचित करने का आरोप लगाया। सोमवार को टीएमसी कार्यकर्ताओं ने चेयरपर्सन अमरनाथ चटर्जी को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की। इस दौरान टीएमसी नेता रणबीर सिंह जीतू, टीएमसी नेता संजय सिंह, समिरन, रबि दा आदि मौजूद थे। वहीं पूर्व पार्षद बीगू ठाकुर ने सभी आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए कोई टिप्पणी से इंकार किया।




जीतू सिंह ने आरोप लगाया कि वार्ड 41 में भाजपा पार्षद ने पांच साल तक कोई काम नहीं किया। आज भी यहां ड्रेनेज, स्ट्रीट लाइट की समस्या है। बीपीएल क्वार्टर गरीबों को आवंटित नहीं किया गया। सरकारी योजनाओं में धांधली की गई। जरूरतमंदों को सुविधा देने के बजाय भाजपा के नेताओं को गरीबों की योजनाओं का लाभ दिया गया।