कुल्टी के बीएसएफ जवान की गंगा में डूबने से मौत, संग में साला भी डूबा
बंगाल मिरर, साबिर अली , कुल्टी : कुल्टी निवासी बीएसएफ जवान रितेश यादव(25) की मौत गंगा नदी में डूबने से हो गयी। यह हादसा उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के श्रीरामपुर घाट पर हुई। कुल्टी निवासी रितेश का ससुराल मुहम्मदपुर में है। वह यहां शादी में शामिल होने के लिए आये हुए थे। रविवार को अपने 18 वर्षीय साले हरिओम यादव के साथ गंगा नदी में नहाने के लिए गये थे। उसी दौरान दोनों का पैर फिसल गया। दोनों ही गहरे पाने में डूब गये। गोताखोरों ने शाम को दोनों के शव बरामद किये। इस घटना के बाद शादी की खुशियां मातम में बदल गई। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। हरिओम के बड़े भाई की शादी एक सप्ताह पहले ही हुई थी।